Sony Liv Subscription Not Working In Jio Fiber
अगर आपके पास jio fiber का ब्रोडबेंड कनेक्शन है तो यह समस्या आपके सामने एक बार जरुर आई होगी जिसमे आपके Jio Fiber का 999 रु का प्लान लेने के बावजूद Jio Set Up Box में Sony Liv का Subscription खरीदने के लिए कहा जाता है.ऐसे में आपके सामने यह समस्या आ जाती है कि इस समस्या को दूर कैसे किया जाए.
यह पोस्ट पढने के बाद इस समस्या को दूर कैसे किया जाए इसके बारे में जरुर जान जायेंगे.इसलिए इस पोस्ट को ध्यान से जरुर पढ़े.
Why Sony Liv Subscription Not Working In Jio Fiber
- Recharge Issue
- Jio Set Up Box Issue
- Server Issue
- App Issue
1.Recharge Issue
Jio Fiber का रिचार्ज करवाते समय ध्यान दे कि अगर आप Jio Fiber के OTT Apps देखना चाहते है तो कम से कम 999 का रिचार्ज जरुर करवाए इससे कम के रिचार्ज पर आपको कोई भी Subscription नही मिलेगा.
2.Jio Set Up Box Issue
कई बार ऐसा होता है कि आपका Jio Fiber Set Up Box Jio Fiber की Service Id ऑटोमेटिक उठा नही पता है जिसकी वजह से आपके Set Box के App Subscription का massage दिखाने लगते है और Sony Liv App काम नही कर पाता है.
How To Fix
- अपने jio fiber Set Up Box को open करे.
- ऊपर सेटिंग पर क्लिक करे.
- Reset पर click करे.
- Set Up Box को Reset कर दे.
Set Up Box के चालू होने के बाद App को Open करेंगे तो आपका App Subscription का नही दिखायेगा.
3.Server Issue
कई बार Jio के Server में दिक्कत होने की वजह से आपको इस समस्या का सामना करना पड़ सकता है.
How To Fix
समस्या आने के 12 से 24 घंटे के बाद एक बार Jio Set Up Box को Reset कर ले .
Read Also
3 Best Way To Get Free Sony Liv Premium Subscription
4.App Issue
कई बार ऐसा होता है कि Set Up Box के सारे App सही से काम करते है लेकिन Sony Liv का App Open करने पर Subscription के लिए कहता है.
How To Fix
- Set Up Box की सेटिंग ऑप्सन पर click करे.
- Download App पर जाए.
- Sony Liv App सेलेक्ट करे.
- Uninstall कर दे.
- Home पेज पर आये और Jio Store Open करे.
- यहा से Sony Liv App को फिर से Install कर ले.
- Sony Liv App Working Fine
Note:- अगर आपके पास jio fiber काSet Up Box नही है और आपने Jio Fiber का 999 या उससे ऊपर का कोई भी प्लान ले रखा है तो भी आपको इनके Subscription का लाभ नहीं मिलेगा.अगर आपके पास Jio Set Up Box है तो आप इन सभी OTT App का मज़ा अपने मोबाइल और अन्य टीवी में भी ले सकते है.
Read Also
How To Login Sony Liv,Hotstar,zee5,Amazon in Other Tv & Mobile
I got what you intend,bookmarked, very decent website.