Jio Fiber Service Id Issue In Jio Store & Jio Tv+,How To Fix
अगर आप भी Jio Fiber के यूजर्स में से एक है तो आपको भी इससे जुडी कई तरह की समस्याओ से सामना करना पड़ता होगा.इन सभी में से Jio Fiber Service Id Issue भी एक है.इस पोस्ट में आप इस समस्या के समाधान के बारे में जान जायेंगे.
Not :- Jio Fiber से जुडी अन्य समस्यों का हल जानने के लिए वेबसाइट के Home पेज पर विजित करे.
Jio Store Not Open Showing Service Id Login
कई बार ऐसा होता है कि आप जब Jio Store या Jio Tv + open करते है तो आपके सामने Service Id से लॉग इन करने के लिए कहा जाता है.ऐसे में कई ऐसे भी यूजर्स होते है जिन्हें अपने Jio Fiber कनेक्शन की Service Id के बारे में नही पता होती है इसलिए वह इस समस्या को दूर नहीं कर पाते है.अगर आपको भी नही पता है तो निचे दिए लिंक पर क्लिक करे.
ये भी पढ़े :- अपने Jio Fiber कनेक्शन की Service Id जानने के लिए यहा क्लिक करे.
How To Fix Service Id Issue
इस समस्या को आप इन तरीको से दूर कर सकते है.
- Login With Service Id
- Reset Set Up Box
- Reset Router
1.Login With Service Id
- jio Store क्लिक करे.
- Login With Service Id पर क्लिक करे.
- अपने कनेक्शन की Service Id डाले.(अगर id पता नही है तो यहाँ क्लिक करे Click Here )
- जनरेट OTP पर क्लिक करे.
- अपने रजिस्टर मोबाइल पर आया Otp Tv में डाले.
- Jio Store successfullyopen हो जायेगा .
2.Reset Set Up Box
- Set Up Box सेटिंग में जाए.
- Reset पर क्लिक करे.
- Reset होने के बाद सारे Apps को अपने आप download होने दे.
- अब Jio Store को open करे.
- jio store Working Fine.
3.Reset Router
अगर पहले 2 काम करने के बाद भी वही issue फिर से आ रहा है तो इस तरीके से उस समस्या को दूर कर सकते है.
- कोई पेन या नुकीली चीज को ले.
- अब अपने Jio Fiber Router को ध्यान पूर्वक हाथ में ले.
- Router को पीछे की और घुमाए.
- WPS बटन के पास एक छोटा से छेद होगा.
- छेद में पेन को डाले और 20 सेकेण्ड तक दबाए रखे.
- बटन दबाने के बाद देखे की राऊटर की लाइट red कलर की हो जाएगी.
- 5 मिनट इन्तजार करे.
- अब अपने My Jio App से Name और Password को बदल दे.
- अब Set Up Box को कनेक्ट करे.
- Done.
Jio Fiber Service Id Issue Fixed
इसके अलावा भी अगर आपको कोई Jio Fiber कनेक्शन से जुडी दिक्कत आ रही है तो कमेंट करके जरुर बताये.
This post provides clear idea for the new visitors of blogging, that truly how to do blogging. Corenda Vanya Ralli
I could not refrain from commenting. Perfectly written! Sophi Barnard Brosy
I am always looking online for ideas that can facilitate me. Thanks! Halie Lorin Gautier