Recharge Jio Fiber
Jio Fiber Broadband Recharge जियो फाइबर एक तरह से होम ब्रोडबैंड कनेक्शन है जिसके माध्यम से आप कॉल्लिंग टीवी और नेट तीनो का लुत्फ़ एक ही कनेक्शन से उठा सकते है.jio fiber के कनेक्शन से आपको कई तरह की बेहतरीन सुविधाए बहुत ही कम कीमतों में दी जाती है.
Read Also:- How To Change Jio Fiber Password
यही नहीं अगर बात करे jio fiber के इन्टरनेट स्पीड की तो इसमें आपको 100 mbps प्रति सेकंड से लेकर 1 Gb प्रति सेकंड की स्पीड दी जाती है जिससे आपका ऑनलाइन का काम मिनटों की जगह सेकंड में हो जाएगा.
Jio Fiber Recharge
Read Also
अगर आपने jio fiber का कनेक्शन ले रखा है और आपकी वैधता समाप्त हो चुकी है और आपको समझ नही आ रहा है कि रिचार्ज कैसे करे तो यह आर्टिकल पूरा पढ़े.इसके लिए सबसे पहले आपको आपके मोबाइल में my jio app डाउनलोड कर jio फाइबर रजिस्टर मोबाइल से साईंन अप करना होगा अगर आप यह नही जानते है तो आप इस पर क्लिक करे . Read Also
Follow Step By Step
1.अपने मोबाइल में my jio app ओपन करे
2.स्विच अकाउंट पर जाए और jio fiber अकाउंट सेलेक्ट करे.
3.अगर आपका लेडलाइन मोबाइल नंबर दिखाई देगा.
4.लेडलाइन मोबाइल नंबर के सामने रिचार्ज पर क्लिक करे.
5.अब सामने दिए गये प्लान मेसे कोई एक प्लान को सेलेक्ट कर लीजिये.
6.अब नीचे दिए गये Buy के ऑप्सन पर क्लिक करे.
7.अब आपके सामने ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए कई सारे ऑप्सन दिए गये होंगे.
8.अपने मुताबिक किसी एक का चयन करे.
9.अब जो डिटेल मांगी जा रही है उसे भर दे.
10.अगर आपने डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड से पेमेंट किया है तो अपने बैंक से लिक मोबाइल में आये OTP को डालकर ट्रांजेक्शन पूरा करे.
11.अब आपका jio फाइबर का कनेक्शन फिर से चालू हो चूका है.
Read Also :- Jio Fiber Calling
Jio Fiber DATA कूपन रीडिम कैसे करे
1.अपने my jio app के लेफ्ट कार्नर पर दी गयी थ्री लाइन को टच करे.
2.अब नंबर 2 पर दिए गये माय वाउचर पर क्लिक करे.
3.अब सामने दिए गये ब्लू कलर के रीडिम ऑप्सन पर क्लिक करे.
4.अब रीडिम नाउ पर क्लिक करे
5.अब done पर क्लिक कर दे.
बस अब आपका इन्टरनेट चालू हो चूका है एक बार अपने मोबाइल में इन्टरनेट की स्पीड जरुर कर ले.
Read Also
Leave a comment
You must be logged in to post a comment.